आष्टा के अल्लीपुर मिरपुरा निवासी युवक रमेश मेवाड़ा पिता कारण सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते बस स्टैंड स्थित विश्वास लाज में फांसी लगाई । जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुच कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बीती रात को आष्टा के अलीपुर निवासी युवक ने बस स्टेण्ड स्थित विश्वास लॉज में पंखे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली!
वही मोके पर पुलिस ने पहुंच चुकी है
और मामले की जांच कर रही है
वही युवक का नाम रमेश मेवाड़ा पिता करण सिंह बताया जा रहा है
जो डेढ़ माह पहले ही भोपाल सेन्ट्रल जेल से हत्या के मामले में सजा काटकर आया है
जो कुछ दिनों से आष्टा बस स्टेण्ड स्थित लॉज पर रह रहा था
वही आज सुबह ज़ब इनके भाई भोजन का टिफिन देने लॉज पहुचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला!
फिलहाल पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है
वही युवक के फांसी लगाने की कारण खोजने में जुटी हुई है