सीहोर/आष्टा : पैर फिसलने से दो मासूम बालिकाओं की तालाब में डूबने से दुखद मौत, ग्राम में छाया शौक, आज हुआ पीएम,जावर थाना क्षेत्र के दरखेड़ा ग्राम की घटना

पैर फिसलने से दो मासूम बालिकाओं की तालाब में डूबने से दुखद मौत, ग्राम में छाया शौक, आज हुआ पीएम,जावर थाना क्षेत्र के दरखेड़ा ग्राम की घटना

आष्टा। कल 25 मार्च को शाम करीब 6 से 7 बजे जावर थाने के ग्राम दरखेड़ा की रहने वाली दो मासूम बालिकाए ग्राम के तालाब के पास स्थित भगवान श्रीराम जी के मंदिर की ओर आई थी। काफी देर हो जाने पर जब वे धर नही पहुची तब खोज बिन शुरू हुई तब इनकी चप्पलें तालाब के पास मिलने पर तालाब में खोज बिन शुरू की। दोनों बालिकाओं के शव तालाब में मिलने से पूरे क्षेत्र में शौक का वातावरण बन गया। खबर लगते ही तालाब के पास लोग जमा हो गये। सूचना पर जावर पुलिस मौके पर पहुची। दोनों बालिकाओं के शव का पंचनामा बना कर रात्रि में शव पीएम के लिये आष्टा भेजा गया। आज प्रातः दोनों मासूम बालिकाओं के शवों का पीएम के बाद शव परिजनों को सौपे। रोते बिलखते परिजन दोनों बालिकाओं के शवों को अंतिम संस्कार के लिये ग्राम दरखेड़ा के लिये रवाना हुए। जावर टीआई मदन इवने ने जानकारी देते हुए बताया की कल 25 मार्च को करीब 8:15 बजे गाँव दरखेडा मे श्री राम मन्दिर के पास तालाब में दो बालिकाओं कि डूबने से मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार ये दोनों बालिकाए शाम को करीबन 6:30 बजे मन्दिर घुमने गई थी और घर वापस न आने पर घर वालो ने गाँव के चारो तरफ देखा तो तालाब के किनारे उनकी चपल देख तालाब में खोज बिन शुरू की,दोनों के शव तालाब में से वाहर निकाला गया। टीआई ने बताया इन दोनों मृत्तिकाओ के नाम (1)अनन्या पिता देवेंद्र सिंह जाति सेंधव उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम दरखेड़ा 2 गरिमा उर्फ़ जागृति पिता जितेंद्र सिंह सेंधव उम्र 7 वर्ष निवासी दरखेड है। घटना स्थल ग्राम दरखेडा का मंदिर के पास वाला तालाब है।
जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

error: Content is protected !!