December 7, 2023 3:19 am

इनरव्हील क्लब की टीम ने उत्कर्ष कन्या छात्रावास में बाल दिवस मनाया छात्राओं को पुरस्कृत भी किया 

इनरव्हील क्लब की टीम ने उत्कर्ष कन्या छात्रावास में बाल दिवस मनाया छात्राओं को पुरस्कृत भी किया 

आष्टा।इनरव्हील क्लब आष्टा की टीम ने उत्कर्ष कन्या छात्रावास पहुंच कर बाल दिवस का आयोजन किया। सर्वप्रथम अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल आदि ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।तत्पश्चात छात्राओं के मध्य गेम्स करवाएं। कार्यक्रम में छात्राओं ने गेम्स में उत्साह पूर्वक भाग लिया व स्वल्पाहार रखा गया ।          इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष श्रीमती पालीवाल ने  बाल दिवस के संबंध में छात्राओं से बाल दिवस किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है ,इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में पूरे देश में 14 नवंबर को मनाया जाता है चाचा नेहरू को बच्चों से अपार इसने था । बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। नेहरू जी को सभी बच्चे प्यार से चाचा नेहरू कहते थे। बच्चों से उन्हें विशेष प्यार था। बाल दिवस के दिन छात्रावास में 60 छात्राएं उपस्थित थीं। सभी छात्राओं ने गेम्स चेयर रेस में भाग लिया ।सीनियर व जूनियर छात्राओं के बीच अलग-अलग चेयर रेस रखी गई ।उसके बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास की प्रथम तनु करण सिंह ,द्वितीय रिंकू राकेश और तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी जीतेंद्र ने प्राप्त किया। वहीं सीनियर चेयर रेस में प्रथम पुरस्कार अनुराधा सुरेश ,द्वितीय पुरस्कार करीना नरवर और तृतीय पुरस्कार श्रद्धा रायसिंह ने प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सरोज पालीवाल ,एडिटर अर्चना सोनी ,सुधा सेठिया ,दीपिका सोनी, कोषाध्यक्ष सुनीता सोनी व छात्रावास की सुनीता शर्मा और सुशीला  उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में सुधा सेठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!