आष्टा : विश्वकर्मा जयंती महोत्सव पर समाज की युवा संगठन समिति एवं आदर्श मानस मंडल ने निकाली बाईक रैली।

विश्वकर्मा जयंती महोत्सव पर समाज की युवा संगठन समिति एवं आदर्श मानस मंडल ने निकाली बाईक रैली।

आष्टा – सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विष्वकर्मा जी की जयंती महोत्सव मनाते हुए विष्वकर्मा समाज आष्टा की युवा संगठन समिति एवं आदर्ष मानस मंडल द्वारा आष्टा में विशाल बाईक रैली निकाली गई। सर्वप्रथम समाज की युवा संगठन समिति एवं आदर्ष मानस मंडल द्वारा बुधवारा स्थित विष्वकर्मा मंदिर में एकत्रित होकर भगवान विष्वकर्मा जी की धूम धाम से आरती की गई उसके उपरांत सैकडो मोटरसाईकिलो पर पीले साफे एवं ध्वजा हाथ में लिए युवाओ की टोली नगर के मुख्य मार्गो से होकर पुनः श्री विष्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा पर पहुंची। विषाल रैली यात्रा के दौरान जगह जगह रैली का स्वागत भी किया गया।

error: Content is protected !!