पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया अपने दिव्यांग साथी का सम्मान, साथ किया पौधारोपण
मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती-हरीश अग्रवाल
सीहोर। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपने एक दिव्यांग साथी रामलाल कारपेंटर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एसोसिएशन के साथियों ने उनका सम्मान किया और मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस दौरान बैठक का संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने कहा कि मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख होने से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। हमारे आसपास तमाम ऐसे लोग हैं जो इन पंक्तियों को अपने जीवन में उतारा है। उनके बुलंद हौसलों के आगे उनकी शारीरिक विकलांगता भी हार मान गई। पचपन से पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी की 33 सालों तक नौकरी की। कारपेंटर जिनके जन्म के बाद ही उनके पिता श्री का स्वर्गवास हो गया और जन्म से उनके पैर नहीं थे, उनकी माताश्री ने मजदूरी कर पढ़ाया और उनकी नौकरी वर्ष 1974 में भारतीय स्टेट बैंक में केशियर के पद पर हुई और अपनी 33 सालों की सेवा में वह नौकरी पर ट्राई साइकल जाते थे और सेवाकाल में बैंक के ग्राहक उनकी अच्छी सेवा से हमेशा खुश रहे। इस मौके पर पेंशनर्स एसोसिएशन के साथियों ने उनके 75 वर्ष पूर्ण होने पर निवास पर पहुंचकर स्वागत किया और मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के सचिव आरएस वर्मा, उपाध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल, सतीश डाबरे, लक्ष्मण वैष्णव, रामगोपाल प्रजापति और कमलेश नामदेव आदि शामिल थे।