December 7, 2023 1:27 am

प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा, नगर मंडल ने वार्ड क्रमांक 15 में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,150 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ परीक्षण, निशुल्क दवाओं का किया वितरण

प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा, नगर मंडल ने वार्ड क्रमांक 15 में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,150 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ परीक्षण, निशुल्क दवाओं का किया वितरण

 

आष्टा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया है। सेवा पखवाड़े के तहत आज आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 15 लालबाई फूलबाई मंदिर परिसर में भाजपा नगर मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में करीब 85 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा उन्हें उचित परामर्श दिया गया। 40 लोगों की आंखों की जांच की गई, करीब 80 लोगों की ब्लड शुगर की जांच की गई। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए गए स्वास्थ परीक्षण शिविर में आए सभी नागरिकों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 के पार्षदतेजसिंह राठौर ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पधारे सभी अतिथियों का वार्ड की ओर से स्वागत और सम्मान किया। स्वास्थ परीक्षण शिविर मे ललित नागौरी, रायसिंह मेवाडा, उमेश शर्मा, धनरूपमल जैन, जुगल मालवीय,रूपेश राठौर,पार्षद तारा कटारिया,रवि शर्मा, रूपाली चौरसिया,कमल ताम्रकार,लखन पाटीदार,जुगल मालवीय,बीएमओ डॉ सुरेश माहौर, डॉ नेहा अरोरा,सुरेश सेन सहित अन्य सहयोगी उपस्तिथ रहे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!