
नगरपालिका ने अपना मनाया गौरव दिवस
नगर के सर्वांगिण विकास एवं स्वच्छ बनाने में हम सभी का सहयोग जरूरी – विधायक
आष्टा। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में वर्ष का एक दिन चुनकर उसे गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था, इसी के चलते स्थानीय नगरपालिका ने भी आज 1 अप्रैल को विधायक के मुख्य आतिथ्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के विशेष आतिथ्य में अपना गौरव दिवस मनाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विशेष अतिथिगण जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षगण राकेश सुराना, ललित नागौरी, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं प्रशासक विजयकुमार मंडलोई, तहसीलदार लाखनसिंह चैधरी, नगीनचंद्र जैन, धनरूपमल जैन, कालू भट्ट का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चैहान के आदेश पर प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में एक दिन निश्चित कर उस दिन को नगर के गौरव दिवस के रूप में मनाया जाए, उसी तारतम्य में आज नगरपालिका अपना गौरव दिवस मना रही है। नगरपालिका की 01 अप्रैल 1966 में स्थापना हुई थी, इसलिए आज यह गौरव दिवस मनाया गया। विधायक श्री मालवीय ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से नगर के सर्वांगिक विकास के लिए पृथक-पृथक सुझाव भी लिए और कहा कि नगर का गौरव तभी संभव है जब हम सब मिलकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। मूलभूत सुविधाओं के साथ नगरपालिका साफ-सफाई में भी विशेष रूचि लेकर काम कर रही है, किंतु जब तक नागरिकगण सफाई के प्रति जागरूक नही होंगे, तब तक नगरपालिका का प्रयास सफल नही हो सकेगा। कार्यक्रम को उपस्थित मंचासीन विशेष अतिथिगणों ने भी संबोधित कर अपने-अपने सुझाव रखें। गौरव दिवस के मौके पर शासन द्वारा निर्धारित स्वच्छता की शपथ तहसीलदार लाखनसिंह चैधरी द्वारा उपस्थितजनों को दिलाई गई।
नगर के जन्मदिवस मनाने के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें नगर की उभरती गायिका वंशिका गोस्वामी एवं उनकी टीम चेताली राठौर, अजय पाटीदार, दीक्षांत गोस्वामी, आनंद झाला द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत कटपुतली नृत्य एवं नाटक के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। उपस्थित अतिथिगणों द्वारा संगीत कलाकारों का पुष्पमाला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कृपालसिंह पटाड़ा, उमेश शर्मा, भूरू खां, सोनू गुणवान, भगवतसिंह मेवाड़ा, आनंद जैन, राजेन्द्र मुरावर, कमल ताम्रकार, बब्बन हाफिज, हरिसिंह ढाकनी, राजा कलेक्टर, लखन पाटीदार, गजेन्द्र मालवीय, संजीव सोनी, विष्णु परमार, संजय वर्मा, हरदेव मेवाड़ा, संध्या बजाज, नवदीप कौर, तारा कटारिया, गिरजा कुशवाह, निलीमा बैरागी, रूपाली चैरसिया, भगवती सोनी सहित नपा के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं नागरिकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुशलपाल लाला ने किया तथा आभार तहसीलदार लाखनसिंह चैधरी ने व्यक्त किया।