Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा:कंजरों पर पुलिस की बड़ी दबिश,दो कंजर धराये।

197
Image

 

*जिला सीहोर- आष्टा पुलिस ने मोटर साईकल चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग को दबोचा, आरोपियों से चार मोटरसाइकिल सहित करीबन 2,95,000/- रुपये का मशरुका बरामद*

*आष्टा नगर मे हो रही मोटर साईकल चोरीयो पर अंकुश लगाने व चोरो की धडपकड के लिये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व sdop आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा अनिल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।*

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*

*थाना प्रभारी आष्टा को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति पाडल्या रिछाडीया तरफ घुम रहे है जो मोटर साईकल चोरी करते है । मुखबीर सुचना पर हमराह टीम ने घेराबंदी कर आरोपीयो को पकडा तथा पुछताछ कि गई तो उक्त आरोपीयो का नाम पुछा तो उन्होनो अपना नाम राजकुमार उर्फ पप्पु कंजर पिता रुपसिह कंजर उम्र 21 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावा व दुसरे ने जसपाल पिता चन्दर हाडा उर्फ गुंगा कंजर उम्र 36 साल निवासी कुमारीया बनवीर थाना पीपलरावा का बताया उक्त आरोपी से नगर मे हो रही मोटर साईकल चोरियो के बारे मे पुछताछ किया तो आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पु कंजर द्वारा थाना आष्टा के अप क्र 851/21 मे चोरी गया मशरुका होण्डा एक्टिवा स्कुटर किमत करीबन 70,000 रुपये व अप क्र 56/22 मे चोरी गया मशरुका मोटर बजाज पल्सर जिसकी किमत करीबन 75000 रुपये व आरोपी जसपाल कंजर ने अप क्र 891/21 मे चौरी गई होण्डा सीबी साईन किमत करीबन 90,000/- व अप क्र.46/22 मे चोरी गई आई स्मार्ट मोटर साईकल किमत करीबन 60,000/- की चोरी करना बताया जो आरोपीयो के कब्जे से चार मोटर साईकल के साथ कुल 2,95,000/- रुपये का मशरुका जप्त किया ।*

*जप्त किये गये मशरुका का विवरण-*

*अप क्र 851/21 मे चोरी गयी मोटर साईकल होण्डा एक्टिवा स्कुटर किमत करीबन 70,000 रुपये व अप क्र 56/22 मे चोरी गया मोटर साईकल बजाज पल्सर जिसकी किमत करीबन 75000 रुपये व अप क्र 891/21 मे चौरी गई मोटर साईकल होण्डा सीबी साईन किमत करीबन 90,000/- व अप क्र.46/22 मे चोरी गई आई स्मार्ट मोटर साईकल किमत करीबन 60,000/-रुपये आरोपीयो के कब्जे से चार मोटर साईकल के साथ कुल 2,95,000/- रुपये का मशरुका जप्त किया ।*

*नाम आरोपी-*
*01.राजकुमार उर्फ पप्पु कंजर पिता रुपसिह कंजर उम्र 21 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावा*
*02.जसपाल पिता चन्दर हाडा उर्फ गुंगा कंजर उम्र 36 साल निवासी कुमारीया बनवीर थाना पीपलरावा*

.*सराहनीय भुमिका*–
*निरीक्षक अनिल कुमार आदव, उनि दिनेश यादव, उनि शिवलाल वर्मा, उनि चन्द्रशेखर डीगा, प्रआर.253 लोकेश नेवारे, आर.472 रवि, आर.803 गुलाब, आर.785 विनोद परमार, आर.419 सुरेश, आर.09 हरिओम, आर.430 सतीष, सैनिक 269 गजराज, सै,12 मोहन की सराहनीय भुमिका रही ।*
——–0000——–

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!