December 2, 2023 5:05 am

आष्टा : परिषद का साधारण सम्मेलन हुआ संपन्न, एकमत होकर एक दर्जन विकास कार्यो पर लगी मुहरचंद्रयान के सफलता पर माना आभार, निकाय की आय बढ़ाने बनेंगे विशाल शाॅपिंग काॅम्पलेक्स

परिषद का साधारण सम्मेलन हुआ संपन्न, एकमत होकर एक दर्जन विकास कार्यो पर लगी मुहर
चंद्रयान के सफलता पर माना आभार, निकाय की आय बढ़ाने बनेंगे विशाल शाॅपिंग काॅम्पलेक्स
आष्टा। नगरपालिका परिषद का साधारण सम्मेलन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका बी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना सहित परिषद के सदस्यों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में नगर विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके पूर्व भारत देश द्वारा चंद्रयान 3 के सफलता के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर देश के वैज्ञानिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के आगमन के प्रथम बार परिषद की बैठक आहूत होने पर सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा नपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात्् नगर विकास के लिए बनाई गई कार्य योजना उपस्थितजनों के समक्ष रखी जिस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण सहमति व्यक्त कर नगर विकास के सभी निर्माण व विकास कार्यो को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई।
इन विकास कार्यो पर लगी परिषद की मुहर – नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में नगरपालिका द्वारा नवनिर्मित स्वीमिंग पुल के संचालन एवं संधारण की प्राप्त दरों को सहमति मिली, वहीं नगर में नगरपालिका की स्थित दुकानों की प्राप्त दरों को एकमत होकर स्वीकृत किया गया। वार्ड क्रमांक 12-17, 11-18 के मध्य स्थित नाला निर्माण की प्राप्त दरों के संबंध में विचार विमर्श कर स्वीकृति दी गई।
पार्वती घाट का होगा सौंदर्यीकरण, आवास काॅलोनी में बनेगा शाॅपिंग काॅम्पलेक्स – निकाय को प्राप्त विशेष निधि अंतर्गत पार्वती नदी घाट का सौंदर्यीकरण कार्य हेतु अध्यक्ष परिषद को अधिकृत किया गया है। पावर्ती नदी घाट का सौंदर्यीकरण लगभग 114.82 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होना है। वहीं नगरपालिका की आय में तेजी से वृद्धि हो इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास काॅलोनी के पास शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण किया जाना है जिसमें 2 तल का निर्माण होगा, प्रथम तल पर 61 व द्वितीय तल पर 19 हालनुमा दुकानों का निर्माण लगभग 413.18 लाख रूपये की लागत से होना है इस पर भी परिषद ने सर्वसम्मति व्यक्त की। पूर्व परिषद द्वारा कन्नौद रोड़ स्थित वाचनालय बनाए जाने पर परिषद ने उस स्थान पर दुकान का निर्माण करने का निर्णय लिया। लगभग 15 करोड़ रूपये की लागत से आधा एकड़ भूमि पर विशालकाय शाॅपिंग काॅम्पलेक्स बनाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित हुआ। परिषद ने आगामी निर्माण कार्यो के लिए मटेरियल दर, आरसीसी पाईप की दर को अपनी स्वीकृति दी, वहीं सीएमओ निवास के स्थान पर शाॅपिंग काॅम्पलेक्स निर्माण करने हेतु पूर्ण बहुमत से निर्णय लेकर उक्त प्रस्ताव को पारित किया गया।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका बी, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, राशिदा हुसैन, मेहमूद अंसारी, आरती नामदेव, तस्कीन शेख रईस, नूरजहां अतीक कुरैशी, जाहिद गुड्डू, अनिता भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजली चैरसिया, लता मुकाती सहित नपा के तकनीकी सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पीके साहू, लेखापाल यश कौशल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। अंत में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा द्वारा बैठक में उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!