जिला सीहोर – थाना शाहगंज पुलिस की जुआरियों पर दबिश 06 जुआरियों को दबोचा, जुआरियों से करीबन ₹ 01लाख 60 हजार सहित 04मोबाइल एव 01मो.सा. जप्त कर जुआरियों को किया गिरफतार

जिला सीहोर – थाना शाहगंज पुलिस की जुआरियों पर दबिश 06 जुआरियों को दबोचा, जुआरियों से करीबन ₹ 01लाख 60 हजार सहित 04मोबाइल एव 01मो.सा. जप्त कर जुआरियों को किया गिरफतार
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में माफियाओं के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में सक्रिय माफियाओं के विरुध्द प्रभावी व ठोस कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशन व मार्गदर्शन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग तथा एसडीओपी श्री सी.एम. द्विवेदी के द्वारा सतत् मॉनीटरिंग में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा लगातार माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना शाहगज नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व में गत रात्रि ग्राम नांदनेर के एक जुए के फड पर दबिश देकर बड़ी कार्यवाही की गई ।
दिनांक 17/05/22 को थाना शाहगंज क्षेत्र की कांम्बिंग गश्त में थाना प्रभारी नरेंन्द्र कुलस्ते अपने बल के साथ फरार बारटियों व फरार आरोपियों की धरपकड हेतु देर रात्रि अपने थाना क्षेत्र में निकले थे तभी पूर्व से ही लगाये गये मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को सूचना दी गई कि नांदनेर गांव के पुराने आश्रम के पास अंधेरे में कुछ जुआरी रुपयों – पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है थाना प्रभारी शाहगंज द्वारा तत्काल अपने हमराह बल को लेकर मुखबिर के द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचना पर कार्यवाही हेतु ग्राम नांदनेर पहुँचकर नर्मदा नदी के किनारे स्थित पुराने आश्रम के पास अपने बल के साथ दबिश दी । जुए के फड़ में 15-20 लोग बैठकर टार्च व मोबाइल की रोशनी में जुआ खेलते दिखे जो पुलिस की अचानक दबिश से जुआ फड मे खलबली मच गई और सारे जुआरी घबराकर भागने लगे जिन्हें पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया नर्मदा नदी का किनारा होने व अंधेरा होने की वजह से कुछ जुआरी परिस्थिति का फायदा उठा कर झाडियों में घुस गये और कुछ जुआरी नदी किनारे रखी मोटर बोट पर बैठकर नदी के पार बाबई थाना क्षेत्र में भाग गये पुराने आश्रम के पास जुए के फड से 06 जुआरी पकडे गये जुआ फड में 06 जुआरियों से कुल 160230 ( एक लाख साठ हजार दो सौ तीस ) रुपये ताश के 52 पत्ते , 04 मोबाईल तथा एक मोटर साईकिल बरामद किया गया । जिन्हें विधिवत जस कर आरोपियों के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । पुलिस दबिश के बाद जुआ फड से फरार जुआरियों की जानकारी तथा जुआरियों द्वारा फरार होने में प्रयुक्त मोटर बोट के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ताकि वैधानिक कार्यवाही की जा सके । पुलिस को प्रारंम्भिक जानकारी लगी है कि स्थानीय जुआरियों द्वारा ग्राम नादनेर में जुए का फड संचालित किया जाता है । ऐसे जुआरियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
पकड़े गये जुआरियों के नामः
1. सुरेन्द्र जैन पिता कपूरचंद जैन उम्र 45 साल निवासी मंण्डीद्वीप रायसेन
2. शिवकुमार चौहान पिता नरवर सिंह उम्र 38 साल निवासी बडा सिलगेना
3. शेख जमील पिता शेख नसरु उम्र 42 साल निवासी बालागंज इमामबाडा नर्मदापुरम्
4. राजेन्द्र सिंह तोमर पिता सीताराम उम्र 46 साल निवासी मढावन शाहगंज
5. गणेश सोनी पिता छोटेलाल उम्र 47 साल निवासी पिपरिया नर्मदापुरम्
6. मनमोहन शर्मा पिता रामकिशन शर्मा उम्र 34 साल निवासी पिपरिया नर्मदापुरम् ।
कुल जुप्त मशरुका 160230 रुपये , 52 ताश के पत्ते , 04 मोबाइल व एक मोटर साईकिल
संपूर्ण कार्यवाही में योगदान निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते , उनि बाबूलाल मालवीय , उनि पूनम राय आर . 88 नरेन्द्र चौरे , आर . 519 अनुज यादव , आर .699 राकेश ठाकुर , आर . 241 दीपक चौहान , आर . 387 मनोज शरबडे आर . 781 रमेश दहिकर सैनिक 93 चिंतामन सैनिक 287 कृष्णा पर्ने , सैनिक 274 विष्णु भार्गव के द्वारा अवैध शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।