मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल दो नवंबर को
सीहोर और नीमच के मध्य होगा खिताबी मुकाबला
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को सुपर लीग मुकाबलों के अंतिम दिन सीहोर टीम के हिमांशु शर्मा के शानदार गोल और अर्जुन गौतम-सुमित कनौजिया के एक-एक गोल की बदौलत रतलाम को शिकस्त देते हुए सीहोर ने प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है, वहीं एक अन्य मैच में बालाघाट से कांटे की टक्कर में 1-0 से हराने के बाद पाइंट और गोल संख्या के आधार पर नीमच ने भी फाइनल में पहुंच गया है। आगामी दो नंवबर मंगलवार को सीहोर और नीमच के मध्य खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि रविवार को सुपर लीग के अंतिम दिन सीहोर टीम और रतलाम के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में दोनो टीमों ने मैच में गोल करने के कई मौके भुनाए, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद हाफ के बाद सीहोर टीम के अर्जुन गौतम ने 75 वें मिनट पर गोल कर अपनी टीम को बढ़ता दिलाई। इसके उपरांत टीम के डिपेंडर हिमांशु शर्मा ने 76 और 78 वें मिनट पर दो गोल किए, इधर मैच के अंतिम समय पर सुमित कनौजिया ने भी एक गोल किया। जिसके कारण सीहोर ने रतलाम को 4-0 के विशाल अंतर से हराया। दूसरा मैच बालाघाट विरुद्ध नीमच के बीच खेला गया जिसमें बालाघाट जर्सी नंबर 9 रूपेश साहू ने एक गोल कर बालाघाट की टीम को 1-0 से विजय बनाया। सीहोर की टीम सर्वश्रेष्ठ 9 अंक लेकर फाइनल में, पहले मैच के मैन ऑफ द मैच सीहोर टीम के हिमांशु शर्मा दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच बालाघाट के गोलकीपर सुमित हलदर को एआईएफएफ इंडिया फेडरेशन गौतमकार के द्वारा दिया गया.
Leave a Reply