देश को अपार ऊर्जा के स्त्रोत, प्रभावशाली कार्यसाधक के रूप में प्रधानमंत्री मिले है – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर नपा ने आयोजित किया हितलाभ आयोजन एवं पौधारोपण
आष्टा। देश, प्रदेश सहित नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। जहां नगर में अनेक स्थानों पर केक काटे गए, वहीं अनेक जगह पौधारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता देश के प्रत्येक घरों में देखने को मिलती है। इसी कड़ी में नगरपालिका द्वारा भी समारोह आयोजित कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष की महति उपस्थिति में वितरित किए गए। वहीं मुख्य आयोजन को एलसीडी के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को दिखाया भी गया।
सर्वप्रथम मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया द्वारा उपस्थित अतिथिगण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर, जिला पंचायत सदस्य अवंतिका फरेला, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षदगण डाॅ. सलीम, तारा कटारिया का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात्् एलसीडी के माध्यम से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष प्रसारित किया गया। तदुपरांत हितलाभ समारोह आयोजित हुआ, जिसमें संबल योजना के सैकड़ों हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंए, वहीं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को 10 हजार एवं 20 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। हितलाभ वितरण के पश्चात्् मंचासीन अतिथिगणों एवं उपस्थित हितग्राहियों द्वारा सामूहिक रूप से कम्युनिटी हाल परिसर में दर्जनों पौधों का रोपण भी किया गया।
इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए संपूर्ण नगर की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारत को विश्व पटल पर विकास और प्रगति का पर्याय बनाने वाले देश के सर्वप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री पूरे विश्व में एक अनूठी ख्याति प्राप्त प्रधानमंत्री है। हम अपने आपमें गौरवान्वित मेहसूस करते है कि हमें दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्त्रोत, प्रभावशाली कार्यसाधक के रूप में देश का प्रधान मिला है। हम सभी की सच्ची शुभकामनाएं तभी पूरी होगी जब हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप नगर की जनता की सेवा करें। शासन की हर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर के नागरिकों को दिला सकें। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्रीगण आदित्य तलनीकर, आयूषी भावसार, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, गबू सोनी, यश कौशल, मोहम्मद इसरार, रमेश यादव, कमरूद्दीन खां, महेन्द्र पोसवाल, पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, आशीष बैरागी, राकेश विश्वकर्मा, आकाश चैहान, समर अली, रोहित कालेलकर, कुलदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में हितग्राहीगण मौजूद थे।