सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री करेंगे हितग्राहियों को राशि आवंटन
स्थानीय सामुदायिक भवन में होगा कार्यक्रम
आष्टा। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के कार्य प्रगति के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्तों का आवंटन सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को राशि प्रदान की जाएगी, वहीं भूमिपूजन व गृहप्रवेश कार्यक्रम भी संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न होगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री पारसनिया ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी संरक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे, वहीं विधायक रघुनाथसिंह मालवीय मुख्य अतिथि, अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय करेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा विशेष अतिथि में रूप में मंचासीन रहेंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री पारसनिया ने सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकगणों, आम नागरिकों, पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Leave a Reply