मंदिर परिसर का होगा सौंदर्यीकरण – नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ामंदिर परिसर में हुआ विभिन्न प्रजापतियों के पौधों का पौधारोपण
आष्टा-खेड़ापति हनुमान मंदिर नगर का एक प्राचीन मंदिर है यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन दर्शनार्थ आते है, समीप ही भगवान शनिदेव का भी नवनिर्मित मंदिर है जो श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केन्द्र बनता जा रहा है। उक्त मंदिर परिसर में बैठने के लिए उचित व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की जाएगी, वहीं सौंदर्यता की दृष्टि से भी विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

इस आशय के विचार नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप स्थित भगवान शनिदेव मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, धारा सिंह पटेल, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, सीएमो एनके पारसनिया, भाजपा नैत्री संध्या बजाज, भगवती सोनी, अवंतिका फरेला, सुमित मेहता, जितेन्द्र बुदासा, उपयंत्री आदित्य तलनिकर, सुरेश परमार, मोहम्मद इसरार, रमेश यादव, डालचंद कुशवाह, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
मंदिर परिसर का होगा सौंदर्यीकरण – नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने यह भी कहा कि मंदिर परिसर में सौंदर्यता की दृष्टि से पेबर्स लगाए जाएंगे, वहीं बैठने की उचित व्यवस्था के लिए सीमेंट की कुर्सियां भी स्थापित की जाएगी तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए हाईमास्ट लाईट भी स्थापित की जाएगी। नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा ने आगे कहा कि पेड़-पौधे पशु-पक्षियों के प्राकृतिक आवास हैं। मनुष्य द्वारा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने से अनेकों पशु-पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। वहीं पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसका असर पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा।
Post Views: 14