December 7, 2023 3:20 am

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का उद्देश्य कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे- विधायक श्री राय

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का विधायक श्री राय ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का उद्देश्य कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे- विधायक श्री राय

कार्यक्रम में 200 से अधिक हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

खेल परिसर में प्रधानमंत्री श्री मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर किया गया 72 पौधों का रोपण

64 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

सीहोर,17 सितम्बर,2022

      मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 72 पौधों का रोपण किया गया।

      इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सीहोर के नागरिकों की ओर से जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से देश का पूरी दुनिया में सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा “मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान” आज से प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के द्वारा केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों की 33 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी न किसी कारण योजनाओं का लाभ पाने से छूट गए है, ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो पात्र होते हुए शासन का योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे है वे स्वयं भी शिविर में पहुंचकर सूचित करें और योजनाओं का लाभ ले। इसके लिए आपको को भी स्वयं आगे आना होगा।

      कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में प्रारंभ हो रहे “मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान” के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में दो शिविर लगाए जाएंगे। प्रथम शिविर में सर्वें के पश्चात चिन्हित किए गए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा तथा प्रथम शिविर में चिन्हित किए गए पात्र व्यक्तियों को दूसरे शिविर में लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र तथा राज्य सरकार के 33 विभागों की विभिन्न योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से जिले के सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का अनुरोध किया है।

      कार्यक्रम के आरंभ में सीहोर एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने सीहोर अनुभाग में संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि अनुभाग के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित है। कार्यक्रम स्थल पर श्योपुर जिले के करहल से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

प्रधानमंत्री के 72वें जन्मदिन पर 72 पौधों का रोपण

 

      प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय आवासीय खेल परिसर में 72 पौधों को रोपण विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं ने किया। खेल परिसर के साथ ही पूरे जिलेभर में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।

रक्तदान शिविर आयोजित

 

      प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक श्री सुदेश राय तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण गुप्ता उपस्थित थे। विधायक श्री राय तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों से चर्चा की। श्री राय ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।

दिव्यांग शिविर में किए गए सहायक उपकरण वितरित

 

      प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय खेल परिसर में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए गए। साथ ही उन्हें सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए। शिविर में कुल 64 हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिसमें 19 दिव्यांगों को ट्रायसिकल, 11 को व्हीलचेयर, 14 को बैसाखी तथा 20 को श्रवण यंत्र वितरित किए गए।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!