*हाईवे पर लूट करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर पकडा*
पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विक्रम आदर्श एवं थाना पार्वती पुलिस टीम के द्वारा हाईवे लुट कारित करने वाले आरोपी से लूटा गया ट्रेक्टर एवं अन्य सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना क्रम– दिनांक 04.12.2022 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.11.2022 मैं एस्कार्ट कुबोटा लिमिटेड अर्जुन बडोदा इन्दौर से ट्रेक्टर माडल पावरटेक युरो 55 जिसका को लेकर डीपो इन्दौर से सांवरिया सेठ एग्रो वन खेडी के लिए निकला था जैसे ही रात्रि करीबन 10.30 बजे मैं खडी जोड से आष्टा तरफ इन्दौर भोपाल राजमार्ग पहुंचा की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर ट्रेक्टर एवं बैग छीनकर ले गये और जान से मारने की धमकी दी रिपोर्ट पर लूट का मामला पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही –
दिनांक 04.12.2022 को घटना के बाद थाना प्रभारी उनि विक्रम आदर्श के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम खडीहाट में संदेही के घर पर दबिश देकर पकड़ा जाकर पूछताछ किया घटना करना स्वीकार किया और अन्य तीन लोगो ने मिलकर फरियादी के साथ मारपीट कर ट्रेक्टर व नगदी रुपये छीनकर ले गये थे ।
आरोपियों से एस्कार्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी का ट्रेक्टर एवं नगदी रुपया तथा अन्य सामग्री जप्त की
प्रकरण के अन्य आरोपी की तलास हेतु सीहोर रवाना हुए सीहोर में आरोपी के घर पर दबिश तो आरोपी उपस्थित मिला आरोपी से पुछताछ किया तो जुर्म स्वीकार करने पर उसके कब्ज से लूटी गई ट्रेक्टर के पार्टस् पिछली लाईट एवं स्टेण्ड मुताबिक जप्त किया गया ।
उक्त दोनो आरोपीयो से प्रकरण के अन्य आरोपी अभी घटना दिनांक से फरार है। तथा उक्त दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
जप्ती- एक ट्रैक्टर कीमती 950000 एवं 3000/-रुपया नगदी, अन्य सामान ।
नाम आरोपी – 1.अकलेश उर्फ अखलेश पिता पन्ना लाल प्रजापति जाति प्रजापित उम्र 30 साल नि.ग्राम खडी हाट तह. आष्टा
2. राजू प्रजापति पिता शिव प्रसाद प्रजापति उम्र 28 साल नि.ग्राम सुदेश नगर अरोरा पेट्रोल पंप के पीछे सीहोर
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , सउनि लोकसिंह मरावी, सउनि अशोक श्रीवास्तव,प्रआर.613 अशोक, आर.826, सचिन, आर 433सोमपाल, आर.728अनिल, आर.213 संजय, आर.59 राहुल, आऱ.46 मनोज, आर. 55 अनिल,आर.422 दुर्गाप्रसाद, आर.822 अजय खजुरिया, 179 रामबाबू, मआर.756 रंजना, सै.142 मानसिंह, सै.137 जितेन्द्र तथा डोडी चौकी थाना जावर से सउनि.जुबान सिंह भूरिया, प्र.आर. 621 अर्जुन सिंह तथा सायबर सेल सीहोर योगेश भावसार, सुशिल साल्वे, शैलेन्द्र राजपुत, विकास चोरासिया, विवेक , अभिषेक एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।