आष्टा- हल्दी-कुमकुम भेंट कर स्वर्णकार समाज ने मनाया मकर संक्रांति पर्व, बाटे पुरुस्कार
आष्टा। नया साल लगते ही पहला पर्व मकर संक्रांति के रूप में पूरे देश मे मनाया गया, कही तिल के लड्डू तो कही पतंगबाजी अलग-अलग तरीके से त्योहार को मनाया जाता है। वही इस त्योहार को स्वर्णकार समाज ने भी बड़ा बाजार स्तिथ राधा-कृष्ण मंदिर में मनाया गया। सर्व प्रथम मंदिर में राधा-कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आयोजन आरंभ किया। इसके पश्चात उपस्थित सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी-कुमकुम ओर सुहागनों को सुहाग की सामग्री भेंट कर तिल-गुड़ के लड्डू एक दूसरे को खिलाएं। वही कोरोना काल के चलते महाराज अजमीढ़ जयंती पर कोई आयोजन न होने के चलते प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन आयोजन किये गए। जिसमे आष्टा नगर से शिवानी नितिन सोनी मास्क मेकिंग में प्रथम आयी, रुपाली राज सोनी डांस में द्वितीय स्थान पर रही और इति नितिन सोनी डांसिंग पोज में तृतीय स्थान हासिल कर प्रदेश में आष्टा नगर का परचम लहराया। वही आष्टा नगर स्वर्णकार महिला अध्यक्ष संगीता कैलाश सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को दिखेते हुए ओकटुम्बर में महाराज अजमीढ़ जयंती महोत्सव मनाया जाने था लेकिन उसे स्थगित कर, प्रदेश नेतृत्व में आयोजन में कंपीटिशन ऑनलाइन किया गया। जिसमें आष्टा स्वर्णकार समाज से कई सहभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे तीन पुरुस्कार आष्टा को मिले ये गर्व की बात है। वही उपस्थित समाज की वरिष्ठ महिलाओं के द्वारा प्रतियोगी को पुरुस्कार बाटे गए। इस अवसर पर सभी सामाजिक महिलाएं उपस्थित थी।
Leave a Reply