दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों को नशा मुक्ति अभियान से कराया गया अवगत
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में नशा मुक्ति अभियान से छात्रों को पार्वती थाना प्रभारी श्री विक्रम आदर्श जी के द्वारा विद्यालय में आकर अवगत कराया गया तथा नशे से होने वाले नुकसान से भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। साथ ही साथ बच्चों को समझाया कि नशा शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां होती हैं । इससे हमारा परिवार भी परेशान रहता है। बीमारी के इलाज में बड़ी रकम खर्च होती है और समाज में इज्जत भी नहीं रहती है इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए तथा जो हमारे आसपास नशा कर रहे हैं उनको इसके दुष्परिणाम बताकर उनको जागरूक करना चाहिए,आपके आसपास मोहल्ले या पड़ोस में अगर कोई व्यक्ति नशे का सेवन करता है तो इसकी जानकारी अपने परिवार के माध्यम से हमें सूचित करें ताकि हम इन पर नियंत्रण लगा सकें।
जिसमें एक उदाहरण के माध्यम से उन्होंने यह भी समझाया आपको भी इसकी आदत कैसे लग सकती है शराब के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं हम बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें अतः सावधानी से वाहन चलाएं ।
विद्यालय परिवार तथा छात्रों यह शपथ ली कि हम नशे से दूर रहेंगे तथा हमारे आसपास जो नशा कर रहा है उसको जागरूक करेंगे।
इस प्रकार के उचित मार्गदर्शन के लिए पार्वती थाना प्रभारी श्री विक्रम आदर्श जी का विद्यालय के संचालक श्री सैयद परवेज़ अली जी, श्रीमती पायल अली जी , श्री बहादुर सिंह सेंधव जी, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर जी ने पुष्पगुच्छ के द्वारा धन्यवाद प्रदान किया तथा प्राचार्या महोदया सुनैना शर्मा जी के द्वारा थाना प्रभारी जी का आभार व्यक्त किया गया ।