आष्टा में अनुग्रह सहायता राशि वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 12 जुलाई को होगा आयोजित

मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का करेंगे वितरण
श्रम विभाग के प्रमुख सचिव तथा कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
सीहोर,07 जुलाई,2023
मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल की अनुग्रह सहायता राशि के वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 12 जुलाई को जिले के आष्टा में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संबल योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आष्टा में कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से सम्पादन करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालय के साथ ही पार्किंग, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, यातायात सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बैठक में आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा, सचिव श्री रत्नाकर झा, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने आष्टा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रस्तावित रोड-शो के लिए रूट देखा और हेलीपेड का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आनन्द सिंह राजावत, जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।