जिले में अब तक 606.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
बीते 24 घंटे में 0.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
सीहोर, 21 जुलाई 2022
जिले में 01 जून से 21 जुलाई 2022 तक 606.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 317.5 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 21 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 650.3 मिलीमीटर, श्यामपुर में 636.0, आष्टा में 542.0, जावर में 335.0, इछावर में 733.3, नसरूल्लागंज में 610.4, बुधनी में 615.0 और रेहटी में 731.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 0.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 2.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, नसरुल्लागंज में 0.0, बुधनी में 0.0 एवं रेहटी में 2.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।