December 7, 2023 1:58 am

3R के बारे में स्व सहायता  समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया  

3R के बारे में स्व सहायता  समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया ll 

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नगर पालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर / राय सिंह मेवाडा  उपाध्यक्ष श्रीमती सिद्धिका बी/भूरू भाई के मार्गदर्शक एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर पारस निया के आदेशानुसार एवं सहयोगी संस्था ईवीएस कंसल्टेंसी की टीम के द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को 3Rके बारे में समझाते हुए कहा रीसाइकलिंग से प्राकृतिक संसाधन के अपव्यय को रोका जा सकता है यहां प्रदूषण को रोका जा सकता है पर्यावरण को बचा सकता है और अधिक उपयोगी वस्तुओं को बनाने में मदद करता है  3R का मतलब–कम करें_ पुनः उपयोग करें _और रीसायकल करें जिसका उद्देश्य स्थाई जीवन को बढ़ावा देना पुनर्चक्रण से तात्पर्य तब होता है जब हम किसी ऐसी चीज को परिवर्तन करते हैं जिसे अपशिष्ट माना जा सकता है एक नए उत्पादन में उदाहरण के लिए जब आप पानी की एक प्लास्टिक की बोतल खरीदते हैं तो आप उसे फेंकने के बजाय उसे प्लास्टिक बैग की तरह बनाने के लिए रीसाइकलिंग केंद्रों में भेज सकते हैं पुनर्चक्रण सबसे महत्वपूर्ण अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं में से एक है और स्थाई जीवन के लिए इसका पालन करना आवश्यक है जब हम कोई ऐसा स्क्रैप सामग्री लेते हैं जो ऐसा लगता है कि वह कूड़ेदान में जा सकता है और उसमें से एक नया उत्पाद या वस्तु बनाता है तो इसे रीसाइकलिंग कहा जाता है पुनर्चक्रण एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण अभ्यास है जिसका हम सभी को पालन करना सीखना चाहिए यह 3r में से एक है जहां अन्य दो कम कर रहे और पुनः उपयोग कर रहे हैं काम करने से तात्पर्य के हमारे द्वारा उत्पादित कचरे की मात्रा को कम करने की कोशिश करना पुनः उपयोग से तात्पर्य है कि जब हम किसी चीज का पुनः उपयोग करते हैं तो उसे फेंकने के बजाय उसका पुनः उपयोग करते हैं प्लास्टिक की बोतलों को कई तरह से रिसाइकल किया जा सकता है आप अपनी रचनात्मक और कल्पना का उपयोग करके उनमें से कई सुंदर शिल्प बना सकते हैं कांच की बोतलें और जार पुनः प्रयोज्य और पुनः प्रयोज्य है इस प्रकार यदि आप आचार्य जेल की एक बोतल खत्म करते हैं तो आप आसानी से उन बोतलों हजार को किसी और चीज के लिए पुनः उपयोग कर सकते हैं।।  इस अवसर सीएमएम महेंद्र सिंह पोसवाल श्रीमती ममता बम्हूरे पार्वती शर्मा शिवराज अहिरवार श्री मनीष श्रीवास्तव एव सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम श्री ज्ञान सिंह बामनिया मोहम्मद अकबर अंसारी लीलाधर मालवीय स्व सहायता समूह की महिलाये बबीता जयसवाल सौरभ बाई ज्योति बाई लीलाबाई रीना बाई आदि उपस्थित रहे

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!