सीहोर/सिद्दीकगंज:जानकारी देने वालो को 30000 के इनाम की हुई थी उद्घोषणा, खेखा खेड़ी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस की बड़ी सफलता।
अमित मनकोडी

आष्टा। विगत 18 जून को सूचनाकर्ता सुनील सोनी पिता जगदीश सोनी उम्र 53 वर्ष निवासी पुराना दशहरा मैदान आष्टा द्वारा बताया कि दिनांक 18.06.2021 को सुबह 09.00 बजे अपनी मोटरसायकल से ग्राम खेखाखेडी गया था। ग्राम खेखाखेडी से व्यवसाय कर वापस आ रहा था
तो रास्ते में दो अज्ञात मोटरसायकल सवारो ने घटना स्थल पर सामने से रोका और उसका पीछा कर रहे दो अज्ञात मोटरसायकल सवारो ने लाठी मार कर पीडित सुनील सोनी को मोटरसायकल से नीचे गिरा दिया एवं सोने चांदी का बैग लूट कर फरार हो गये जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना सिद्धीकगंज पर अपराध क्रमांक 172/21 धारा 394,34 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया ।
घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस. एस. चौहान एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव द्वारा घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पहुंचे व निर्देश प्रसारित किये गये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम बनाई गई एवं ईनाम 5000/- रूपये की उद्धोषणा जारी की गई , जिसके बाद ए डी जी श्री साईं द्वारा भी 30000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी ।
उक्त टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य के लिये टैक्नीकल टीम की मदद ली गई । घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य एवं चश्मदीद साक्षियो से जानकारी हासिल कर आरोपीयो के संबंध में ज्ञात हुआ कि पीडित सुनील सोनी के घर के पास निवास करने वाला उसका करीब का रिश्तेदार शामिल है। जिसके द्वारा अपने मक्सी निवासी रिश्तेदार को बताया कि पीडित सुनील सोनी अपने घर आष्टा से आसपास के गांवो में जाकर सोने चांदी के जेवर विक्रय करने का व्यवसाय करता है। जिसके पास लगभग 10 से 12 किलो चांदी एवं 100 से 150 ग्राम तक सोना रहता है। जिसके साथ आसानी से लूट की जा सकती है। यह सूचना उसने अपने करीबी रिश्तेदार जो मक्सी में निवास करता है उसको दी। उक्त सूचना के आधार पर मक्सी निवासी आरोपी द्वारा अपने साथीगण 1. ग्राम पलासी सोन देवला थाना बेरछा निवासी 2. ग्राम सिमरोल खेडा थाना सुन्दरसी निवासी 3. ग्राम शम्भुपुरा ( लालपुरा) थाना अवंतीपुर बडोदिया निवासी को सूचना से अवगत कराया व लूट की योजना बनाई इस हेतु दिनांक 16.06.2021 को जब पीडित व्यपारी सुनील सोनी खाचरोद क्षैत्र में व्यवसाय करने गया था एवं दिनांक 17.06.2021 को बागेर क्षैत्र में व्यवसाय करने गया था तब उसका लगातार पीछा किया अवसर नही मिलने पर उसके साथ लूट नही कर सके। इसी क्रम में घटना दिनांक 18.06.2021 को जब व्यपारी सुनील सोनी अपने घऱ से व्यवसाय करने निकला जिसका लगातार पीछा किया जो पदमश्री पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर खाचरोद होता हुआ ग्राम खेखाखेडी पहुंचा जहां व्यवसाय करने के बाद वापस आ रहा था कि आरोपीगणो द्वारा मौका पाकर एक राय होकर हमला कर पीडित सुनील सोनी के सिर मे लाठी मारकर उसको जख्मी कर मोटरसायकल से गिरा दिया एवं सोने चांदी से भरा बैग, मोबाईल व नगदी लेकर फरार हो गये। तकनीकि साक्ष्य की मदद से मक्सी निवासी आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि मुझे अपने आष्टा निवासी रिश्तेदार द्वारा पीडित सुनील सोनी के द्वारा घर से आष्टा के आसपास के गांवो में मोटरसायकल से जाकर सोने चांदी के व्यवसाय करने की सूचना दी एवं लूट के लिये आमंत्रित किया जिसके आमंत्रण पर मेरे द्वारा अपने उक्त साथियो को साथ लेकर घटना घटित की गई तथा लूटे हुये माल का बटवारा हम पांचो ने आपस में कर लिया । मेरे हिस्से का माल मैने अपने घर मक्सी में रखा है। आरोपी की सूचना पर उसके घर से 02 किलो 750 ग्राम चांदी के जेवर एवं 01 किलो 500 ग्राम चांदी की सिल्ली तथा 08 ग्राम 400 मिली ग्राम शुद्ध सोना जप्त कर प्रकरण में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आष्टा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया एवं लूट के माल मे से अपना हिस्सा जो उसने मक्शी जाकर प्राप्त कर लिया था जो अपने घर में छुपाकर रखा था । आष्टा निवासी आरोपी से 02 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवर व 22 ग्राम सोने के जेवर विधिवत जप्त किया गया।
घटना में शामिल आरोपीगण 1. ग्राम पलासी सोन देवला थाना बेरछा निवासी 2. ग्राम सिमरोल खेडा थाना सुन्दरसी निवासी 3. ग्राम शम्भुपुरा ( लालपुरा) थाना अवंतीपुर बडोदिया निवासी को उनके घर व हर संभावित स्थान पर तलाश किया जो घटना दिनांक से फराऱ है जिनकी तलाश लगातार की जा रही है।
मुख्य टीमः- श्रीमान एस.डी.ओ.(पी) महोदय श्री मोहन सारवान के नेतृव में , निरी. श्री कमलसिंह ठाकुर थाना सिद्दीकगंज,पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव निरी. श्री मदन इवने थाना प्रभारी जावर, सउनि जुवानसिंह भूरिया,उप निरी कृष्णा मंडलोई, सउनि(का) अशोक श्रीवास्तव,प्रआर.(का)442 अनिल जाट,आर. शैलेन्द्र चन्द्रवंशी, आर.653 रवेन्द्र जाट, आर.179 रामबाबु थाना पार्वती,आर.323 महेन्द्र थाना जावर, प्रआर.(का) योगेश भावसार सायबर सेल सीहोर, आर जितेंद्र परमार
सहयोगी टीमः- प्रआर. 39 पतिराम पाटिल, आर. 567 अर्जुन , म.आर 734 दुर्गा निगम, आर. सुशील साल्वे सायबर सेल सीहोर