Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर ; काम कम समय का है, लेकिन मदद बड़ी है

69
Image

काम कम समय का हैलेकिन मदद बड़ी है

सीहोर, 10 जुलाई 2021

     कोरोना संकट तथा लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभाव अन्य जिलों से वापस अपने गृह जिले आए मजदूरों पर पड़ा हैं। इन मजदूरों सहित ग्रामवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिले में मनरेगा योजना के तहत बरसात का पानी रोकने के लिए जल संरक्षण के कार्यों के साथ ही अन्य कार्य भी चल रहे हैं। इन कामों से कठिन समय में मजदूरों को बड़ी मदद मिली है।

     इछावर जनपद के ग्राम पंचायत फांगिया में मनरेगा के तहत सोख्‍ता गड्डों का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य प्रारंभ होने से ग्राम पंचायत में लगभग 4663 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। मनरेगा के तहत गांव में ही रोजगार मिलने से मजदूर आर्थिक चिंता से मुक्त हो गए हैं। मनरेगा योजना में काम कर रहें अनेक श्रमिकों ने रोजगार के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील हैं और उन्हें ऐसे कठिन समय में भी कमजोर वर्ग की बहुत चिंता है। गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर मुख्यमंत्री जी ने हमारी बहुत बड़ी समस्या दूर कर दी है। अनेक श्रमिकों ने कहा कि काम कम समय का है लेकिन मदद बड़ी है। इछावर जनपद सीईओ श्रीमती आयुषी गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत फांगिया में मनरेगा के तहत 05 एकड भूमि पर 3000 से अधिक सोख्‍ता गड्डों का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामवासियों को रोजगार मिल रहा है। इस कार्य में 4663 श्रमिक दिवस का रोजगार सृजित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!