Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : 20 मार्च को 102 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जाएगा टीकाकरण 45  से 59 वर्ष आयु के चिन्हित 20 बीमारी वाले नागरिक तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का होगा टीकाकरण

अमित मंकोडी

79
Image

20 मार्च को 102 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जाएगा टीकाकरण

45  से 59 वर्ष आयु के चिन्हित 20 बीमारी वाले नागरिक तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का होगा टीकाकरण

हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर का भी टीकाकरण किया जाएगा

सीहोर, 19 मार्च 2021

            शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सभी  एसडीएम, तथा समस्त बीएमओ को व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्ययोजना के अनुरूप यह सुनिश्चित करें कि कोइ भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होने बताया कि 20 मार्च को जिले के 102 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण।

                उन्होन ग्राम पंचायत के सचिवसहायक सचिवग्राम कोटवारआंगनबाडी कार्यकर्ताआशा एवं एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को लक्षित व्यक्तियों के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिम्मेदारियां सोंपी । कलेक्टर ने लक्षित समस्त हितग्राहियों से संबंधित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यय अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय स्थित डीईआईसी भवन टीकाकरण केन्द्र पर सीहोर शहरी क्षेत्रों के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर

                सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर के 24 टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमुलियापीएचसी अहमदपुरसीएचसी श्यामपुरसीएचसी बिलकिसगंजसीएचसी दोराहाउप स्वास्थ्य केन्द्र खण्डवाखेरीबरखेडा हसनमहाडियामुण्डलाकलामुंगावलीबिजलोनसिलखेडानिपानियाकलाहथियाखेडापाटनसांठीडोबराबरखेड़ा खरेटचरनालचांदबढ़ जागीरगढीबगराज तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र लसुडिया परिहार में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर

                सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर अंतर्गत 18 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगेगा। सीएचसी इछावरपीएचसी भाउखेडीपीएचसी रामनगरपीएचसी दिवडियापीएचसी वीरपुरडैमपीएचवी आबिदाबादपीएचसी अमलाहाउप स्वास्थ्य केन्द्र खैरीझालकीबोरदीकलांमोलगादौलतपुरगोलुखेडीलसुडिया गोयलढाबला रायगाजीखेडीपांगरा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र ढाबलामाता में टीकाकरण किया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी

                सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुधनी अंतर्गत 20 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। सीएचसी बुदनीसीएचसी रेहटीपीएचसी बकतरापीएचसी बायांपीएचसी मरदानपुरपीएचसी शाहगंज के अलावा उप स्वास्थ्य केन्द्र बगवाडामहुकलामछवाईसरदारनगरमोगराडोबीजहांजपुराजवाहरखेडाजैतनांदनेरगादर तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बरखेडी एवं मधुबन हास्पिटल बुदनी में कोविड-19 टीका लगाया जाएगा।

     सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज के अंतर्गत 20 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

                सिविल अस्पताल नसरूल्लागंजपीएचसी इटावा-इटारसीपीएचसी बाईबोरीपीएचसी चकल्दीपीएचसी लाड़कुई के अलावा उप स्वास्थ्य केन्द्र मुहाईसिंगपुरसिलकंठचिंचतिलाडियागिल्लौरभिलाईसोयतसतरानाडीगवाढ़छीपानेरवसुदेवनंदगांव तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र अमीरगंज में टीका लगाया जाएगा।

सिविल अस्पताला आष्टा के अंतर्गत 19  टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

सिविल अस्पताल आष्टासीएचसी जावरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरीपीएचसी मैनापीएचसी सिद्धिकगंजउप स्वास्थ्य केन्द्र गवाखेडाबोरखेडाहकीमाबादखामखेडा बैजनाथसेवदापगारियाहाटखजुरिया कासममुंगावलीभंवरानौगांवखडीकन्नौद मिर्जी तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बागेर में टीकाकरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!