*चोरी की 5 मोटर सायकलो एंव अन्य सामान सहित 4 आरोपी गिरप्तार, दो लाख का मशरूका जप्त*
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा वाहन चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड् हेतु निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मण्डीर श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर एवं उनकी टीम द्धारा चोरी की 05 मोटर साईकिल सहित 04 आऱोपियों को गिरफतार कर 2 लाख रूपये का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।*
*घटना का विवरण*
घटना दिनांक 07.11.2021 को फरियादी भारत सिहं पिता विजय सिहं मेवाड़ा निवासी मानपुरा ने रिपोर्ट की थी उसकी मोटर साईकिल क्र एमपी37एमए2996 को कोई अज्ञात व्यक्ति सब्जी मंड़ी सीहोर से चुरा कर ले गया है रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर अपक्र 491/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण में पतारसी के दौरान पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
*पुलिस कार्य़वाही*
दिनांक 09.11.2021 को संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की गई जिसने मोटर साईकिल की चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया । आरोपियों के कब्जे से क्रमश: हीरो होण्डा स्पेललेण्डर प्लस मोटर साईकिल काले रंग की MP37एमए2996 तथा एक टी.वीएक्स मोटर साईकिल का इंजन तथा उसके टूटे फुटे पार्टस व एक मो.सा. एचएफ डीलक्स के पार्टस, काले रंग मोटर साईकिल एमपी04ईएम1766, मो.सा. स्पेलेडर एमपी37बीए5352 , बिना नम्बर की मोटर साईकिल, बेल्डिंग मशीन जप्त कर चार आऱोपियों को गिरफ्तारी किया गया ।
मशरूका बाइक एवं अन्य. सामान :-
*पांच मोटर सायकल एवं मोटर सायकल के पार्टस, बेल्डिंग मशीन इत्यादि कुल मशरूका कीमती 2,00,000 रूपये*
सराहनीय टीम-
*थाना प्रभारी मंड़ी निरी पुष्पेन्द्र सिहं राठौर सउनि डी.पी पाराशर, आऱ 352 लखन धाकड़. आऱ146 अतुल सिहं , आर66 भूपेन्द्र सिहं सिहं आर.300 रंगलाल,सै.15 गजेन्द्र सिहं की सराहनीय भूमिका रही* ।
Leave a Reply