सीहोर : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 शुरू होगा 10 नवम्बर से

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 शुरू होगा 10 नवम्बर से

 

सीहोर, 31 अक्टूबर, 2021

 

     स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 जो कि 10 नवम्बर 2021 से शुरु होगाजिसमें मुख्य रूप से प्रत्येक घर में शौचालय उपयोग  हो रहा हो यदि किन्हीं कारणों से अनुपयोगी है तो उसकी साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य  कराना होगा। गांव में सुखे गीले कचरे के प्रबंधन हेतु सामुदायिक नाडेप एवं घरेलू नाडेप  का निर्माण उपयुक्त स्थान पर अनिवार्य रूप से कराना होगा। गांव में घरों व सामुदायिक जल स्त्रोंतो  के उपयोग पश्चात निकलने वाले गंदे पानी का प्रबंधन हेतु सामुदायिक एवं घरेलू सोख्ते गढढों का निर्माण कराना होगा। 
        स्थानीय ग्रामीणों में घरेलू एवं सार्वजानिक स्तर पर साफ-सफाई के प्रति जागरूकता हो एवं सभी ग्रामीणों को होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी होना आवश्यक है।

error: Content is protected !!