सीहोर : पुलिस अधीक्षक ने की सूदखोर के विरूद्ध कार्यवाही

सूदखोर के विरूद्ध कार्यवाही :-ं

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा
जिले में सूदखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान
के दौरान थाना बुदनी पुलिस ने कार्यवाही करते
हुये 02 सूदखोरों के विरूद्ध कार्यवाही की हैं।
स्थानीय इन्द्रा नगर बुदनी निवासी फरियादिया की
रिपोर्ट पर स्थानीय इन्द्रा नगर बुदनी निवासी 02
आरोपियों के विरूद्ध अवैध रूप से बिना लायसेंस के बयाज पर
पैसे लिये थे, पेसे नहीं देने पर प्रताडि़त किया ं
रिपोर्ट पर ऋणियों का सरंक्षण अधिनियम 1937 की धारा
3,4 के तहत कार्यवाही की हैं ।

error: Content is protected !!