सीहोर : अनुपयोगी वस्तुओ से छात्र छात्राओं ने बनाए अति सुंदर कार्यशील सौ से अधिक मॉडल
AMIT MNKODI

अनुपयोगी वस्तुओ से छात्र छात्राओं ने बनाए
अति सुंदर कार्यशील सौ से अधिक मॉडल
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं द्वारा अनुपयोगी वस्तुओ के द्वारा अति सुंदर एवं कार्यशील मॉडल बनाए गए। स्वास्तिक कॉन्वेंट स्कूल पचामा में मंगलवार को साईस एग्जीबिशन आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा साईस मॉडल एवं आर्ट गैलरी चार्ट बनाकर प्रशंसन्नीय कार्य किया गया।
साईस एग्जीबिशन आर्ट गैलरी प्रर्दशनी का शुभारंभ रिबन काटकर एवं माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे हरिओम दाऊ,राजेंद्र श्रीवास्तव,प्रभाकर पराते,राजेश मारन फोजी,रामबाबू सक्सेना,रामनरेश मालवीय के द्वारा किया गया। स्वास्तिक कॉन्वेंट स्कूल के संचालक रवि शर्मा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को आशीष वचन प्रदान किए गए। साईस एग्जीबिशन आर्ट गैलरी प्रदर्शनी अवलोकन के उपरांत अतिथियों के द्वारा उत्कृष्ठ मॉडल बनाने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कार वितरण किया गया।