*जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्री एसएस चौहान ने आष्टा अनुभाग के थानों का किया भ्रमण, प्वाइंट एवं नाका बंदी पर लगे कर्मचारियों से की चर्चा , कोरोना कर्फ्यू को लागू कराने एवं इस महामारी से जनसामान्य को सुरक्षित रखने हेतु समर्पित भाव से कर रहे कार्य।*
Pankaj Jain
आज दिनांक 23.04.21 शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान द्वारा अपने दल बल के साथ आष्टा अनुभाग के थाना सिद्दीकगंज,जावर एवं आष्टा का भ्रमण किया तथा कोरोना कर्फ्यू एवं बॉर्डर नाका बंदी की व्यवस्था देखी।
इस दौरान श्री चौहान द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर लगाए गए अधिकारियों कर्मचारियों चर्चा करने सुरक्षित रहने एवं अच्छी ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया गया । उनके मनोबल वृद्धि हेतु गाना भी गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव,sdop आष्टा श्री मोहन सारवान,dsp अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर , टी आई मदन इवने, कमल ठाकुर सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply