सीहोर : आज से शुरू होगा अभ्यास सत्र, चर्च मैदान पर फुटबाल का जबरदस्त माहौल

आज से शुरू होगा अभ्यास सत्र, चर्च मैदान पर फुटबाल का जबरदस्त माहौल
सीहोर। रविवार को शहर के चर्च मैदान पर जारी जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी फुटबाल प्रशिक्षण को लेकर जबरदस्त माहौल है। प्रशिक्षण लेने आए फुटबाल खिलाड़ियों को अलग-अलग गु्रप में रखा गया है। बालक-बालिकाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार से अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए आदर्श मैदान कहे जाने वाले चर्च मैदान में हर रोज बड़ी संख्या में फुटबाल खिलाड़ियों के अलावा खेल प्रेमी भी आते है और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते है।
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वर्गीय आनंद स्वामी जी की स्मृति में फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन को शिवांग्नी गौर ने 20-20 खिलाड़ियों के चार ग्रुप का सिलेक्शन किया एक एक ग्रुप चारों कोचों को दिया गया आज फिजिकल करवाया गया कल 5:30 बजे प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को उनकी पोजीशन पर खेलना सिखाया जाएगा, कल खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट किया जाएगा,शिवांग्नी गौर, विपिन पंवार,मनोज अहिरवार, विजेंद्र परमार,अपने-अपने ग्रुप को अभ्यास करवाएंगे,जिला फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कनौजिया जी ने बताया है प्रतिदिन खिलाड़ियों को चार स्किल करवाई जाएगी, प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों काफी रुचि के साथ प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास कर रहे हैं,