Take a fresh look at your lifestyle.

#सीहोर : थाना जावर को डकैती के मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने मे मिली सफलता

थाना जावर को डकैती के मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने मे मिली सफलता

106
Image

 

*📵साइबर जागरूकता – OTP नही बतायेगे*📵

 

*थाना जावर को डकैती के मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने मे मिली सफलता*

*पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एव फरार आरोपीयो की तलाश व धरपकड एव शेष बचे माल को बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं एसडीओपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर मदन ईवने के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर निर्देशित किया गया*
दिनांक 05.01.2022 को फरार आरोपी दिलीप पिता रामलाल मालवीय जाति बलाई उम्र 34 साल निवासी देवगढ थाना हाटपिपलिया जिला देवास को मुखबिर की सूचना आष्टा मे मिलने पर टीम गठीत कर घेराव किया गया जो आरोपी को भागने का रास्ता नही मिलने से माननीय न्यायालय के समक्ष समर्पण किया गया जो बाद आरोपी को कोर्ट के सामने आष्टा से अपराध के संबंध मे पूछताछ की गई तो आरोपी द्धारा पूर्व मे दिनांक 20/12/21 को भोपाल इन्दौर हाईवे पर सेमलीबारी के पास कुल 9 की संख्या मे एकत्रित होकर घटना घटित करना स्वीकार किया है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आष्टा से पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर आरोपी की निशादेही पर उसके घर देवगढ से पेश करने पर 12 पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेक लेबल कम्पनी की किमती करीबन 504000 जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ।
*घटनाक्रम- 02*
दिनाक 20/12/21 को फरियादी रघुवीर जाटव पिता रामचरण जाटव जाति अ.जा. उम्र 36 साल निवासी ग्राम हिनोतिया पिरान थाना बैरसिया भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मेरी एक टाटा मैजिक गोल्ड लोडिंग गाडी क्र. एम.पी.04 एलडी 6748 है। जिसे मै खुद चलाता हूँ। दिनांक 20/12/21 को अपने साले बबलू के साथ मेरी लोडिंग गाडी से बरई कोकता भोपाल से अंग्रेजी शराब ब्लैक लेबल कम्पनी की 100 पेटी लोड कर उज्जैन ले जा रहे थे। गाडी को मै चला रहा था कि रात करीबन 9.45 बजे जैसे ही हम लोग मेहतवाडा के पास भोपाल इंदौर हाईवे रोड पहुंचे कि तीन मोटर सायकल पर करीबन 6-7 लोग आये और मेरी गाडी के सामने मोटर साइकिल लगाकर हमे रोक लिया और मुझे व मेरे साले के साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल फोन छीन लिया और हम दोनो को धक्का मारकर रोड से नीचे गिरा दिया और फिर मेरी लोडिग गाडी माल सहित लेकर भाग गये रिपोर्ट पर अपराध क्र. 542/21 धारा 397 भादवि का कायम किया गया।
*कार्यवाहीः-* न्यायालय के सामने आरोपी दिलीप मालवीय से पूछताछ पर जिन्होने ने अपने अन्य 7 नफर साथियो के साथ मिलकर दिनांक 20/12/21 को घटना घटित करना बताया आरोपियो के निशादेही पर डकैती का माल 12 पेटी अग्रेजी शराब कीमती 5 लाख 04 हजार रू. की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का माननीय न्यायालय आष्टा से पीआर प्राप्त कर अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे पूछताछ की जाती है आरोपियो से और भी लूट, चोरी, ट्रक कटिंग के संबंध पूछताछ से खुलासा होने की संभावना है। पुर्व मे लूट की योजना बना रहे आरोपीगणो 7 नफर से पूछताछ पर जिन्होने ने अपने अन्य 2 नफर साथियो के साथ मिलकर दिनांक 20/12/21 को घटना घटित करना बताया आरोपियो के निशादेही पर डकैती का माल 77 पेटी अग्रेजी शराब कीमती 2109107रू. एक लोडिंग टाटा मैजिक गोल्ड वाहन क्र. MP04LD6748 कीमती 300000रू. एक मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी 6000रू. तीन मोटरसाईकिल कीमती 250000रू. का कुल कीमती 2665107.00रू.(छब्बीसलाख पैसठ हजार एक सौ सात रूपये) की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल सीहोर निरूध्द किया जा चुका है । प्रकरण मे अब तक कुल 3048581 रू का मशुरूका जप्त किया जा चुका है ।

*सराहनीय भूमिकाः*
निरीक्षक मदन इवने, उनि लोकेश सोलंकी, सउनि जुबानसिह, प्रआर.621 अर्जुन वर्मा, आर.323 महेन्द्र ,आर.278 पवन, सै.132 यशवन्त की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!