December 3, 2023 3:30 pm

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम अपडेट

 

सड़क हादसा –
थाना इछावर सीहोर अंतर्गत तेजपाल के घर के सामने खेत के पास ग्राम ढाबला माता के पास आरोपी वाहन क्र. एमपी 04 ईबी 0132 के चालक ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर फरि. सोते समय चारपाई में टक्कर मारी जिससे फरियादी को चोटे आई,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज सीहोर अंतर्गत भोपाल रोड वीरपुर कोलार डेम के पास कार क्र. एमपी 04 जीबी 2641 के चालन ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर फरि.की कार क्र.एमपी 04टीबी 2914 में टक्कर मारी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज सीहोर अंतर्गत ही भोपाल रोड वीरपुर कोलार डेम के पास कार क्र. एमपी 04टीबी 2914  के चालन ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर फरि.की कार क्र. एमपी 04 जीबी 2641 में टक्कर मारी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।
➡️अवैध शराब –
थाना रेहटी सीहोर अंतर्गत रानीकुंडी रोड ग्राम जाजना के पास आरोपी से 18 क्वाटर देशी शराब के जप्त कर पुलिस ने आरोपी के विरुध्द आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत ग्राम रिछाडिया के पास आरोपी से 47 क्वाटर देशी शराब के जप्त कर पुलिस ने आरोपी के विरुध्द आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
➡️अवैध हथियार  –
थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत लुनिया चौराहा सीहोर के पास 01 आरोपी से 01 अवैध रुप से सार्वजनिक स्थान पर छुरा रखा पाया जाने से आरोपी से लोहे का छुरा जप्त कर आरोपी के विरुध्द पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
➡️थाना श्यामपुर ने जप्त किया कुल 50,000/- रुपये का गांजा–
थाना श्यामपुर सीहोर अंतर्गत सोठी रोड श्यामपुर पुलिया के पास 01 आरोपी से कुल 05 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 50,000 रुपये जप्त कर एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।
➡️सड़क दुर्घटना में मृत्यु –
थाना बुधनी सीहोर अंतर्गत एनएच 69 रोड बुधनी टी.टी.सी के सामने 44 वर्षीय सबम बी नि.मकान न.654 अशोका गार्डन भोपाल की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोट के कारण हुई पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
थाना रेहटी सीहोर अंतर्गत डीमावर व ग्राम बाबरी के बीच 20 वर्षीय मोहीत केवट नि.बाबरी की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोट के कारण हुई पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
थाना श्यामपुर सीहोर अंतर्गत भोपाल रोड ओवर ब्रिज के पास 30 वर्षीय मनमोहन भील नि.बालमपुर थाना सुखीसेवनिया भोपाल की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोट के कारण हुई पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!