देशी एवं कच्ची अवैध शराब के आठ मामले दर्जः-
जिले में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये सीहोर पुलिस ने आबकारी एक्ट के आठ मामले दर्ज किये हैं ।
कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दो आरोपी को अवैध रूप से क्रमशः 3-3 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की हैं ।
अहमदपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
बिलकिसगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
नसरूल्लागंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दो आरोपी को अवैध रूप से क्रमशः 3 देशी एवं 4 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की हैं ।
बुदनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 15 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
शाहगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अवैध रूप से 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दहेज में मांगा ट्रेक्टर, मामला दर्ज :-
थाना मण्डी अन्तर्गत आने वाले ग्राम खोखरी निवासी 20 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट किया गया कि उसके पति सहित ससुराल पक्ष 3 लोगों द्वारा विवाहिता से दहेज में ट्रेक्टर की मांग की न देने पवर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया । रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
सड़क हादसा :-
थाना आष्टा अन्तर्गत ढाबे के सामने ग्राम सोड़ा में मारूती आमेनी दम्बर एमपी-37-बीबी-0621 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना बुदनी अन्तर्गत ग्राम पांडाडो पुलिया के पास आटो क्रमांक एमपी-05-एलए-0794 एवं बाइक क्रमांक एमपी-41- एनसी- 2523 की साइड से टक्कर हो गई । दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं
थाना मण्डी अन्तर्गत कायरी व पार्वती पुल के बीच मण्डी में मारूती वेन क्रमांक एमपी-04-बीसी-6547 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे फरियादी व उसके लड़के को चोटें आई ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत हाउसिंग बोर्ड के पास बिना नम्बर की मोटर सायकल के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये हाथ ठेले में टक्की मार दी जिससे फरियादी को चोटें आई।
अलग-अलग कारणों से तीन की मौत :-
थाना श्यामपुर अन्तर्गत ग्राम बैरागढ़ खुमान निवासी दीप सिंह उर्फ नाना पिता मिश्रीलाल मेवाड़ा 49 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम खामलिया निवासी 18 वर्षीय करण पिता फूल सिंह अहिरवार की ग्राम नरेला खामलिया में कुये के पानी में डबुने के कारण मौत हो गई । सूचना पर दोराहा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना जावर अन्तर्गत काली मंदिर के पीछे भोपाल निवासी 32 वर्षीय सतीश रूडेले पिता कैलाश रूडेले को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण मौत हो गई । सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
Leave a Reply