#सीहोर – विधायक सुदेश राय ने कराया छोटी-छोटी कन्याओं से कराया रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

विधायक सुदेश राय ने कराया छोटी-छोटी कन्याओं से कराया रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

 

सीहोर। शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में विधायक सुदेश राय के द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को शहर के वार्ड क्रमांक नौ में रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन यहां पर मौजूद छोटी-छोटी कन्याओं से कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री राय ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए है। विधायक श्री राय ने वार्ड क्रमांक 9 चाणक्यपुरी बड़े हनुमान मंदिर के पास वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया। जानकारी के अनुसार 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली रोड से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!