Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक, प्री-मैट्रिक, मेरिट कम-मीन्स छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

सीहोर : अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक, प्री-मैट्रिक, मेरिट कम-मीन्स छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

12
Image

अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिकप्रीमैट्रिकमेरिट कममीन्स छात्रवृत्ति

ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

सीहोर 28 अक्टूबर, 2021

     भारत सरकार के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिये जिले के मूल निवासी हेतु शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु अधिसूचित अल्पसंख्यक अंतर्गत मुस्लिमईसाईबौद्धसिखपारसी एवं जैन समुदाय के छात्रछात्राओं को अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 11 एवं 12 आईटीआई डिप्लोमाबीएडएमफिलपीएचडीस्नातकस्नात्कोत्तर (तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़करमें अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 तक नेशनल स्कॉलशिप पोर्टल पर आवेदन किये जा सकते हैं।  
   प्रीमैट्रिक अल्संख्यक छात्रवृत्ति कक्षा एक से 10 तक के नवीननवीनीकरण के विद्यार्थियों के लिये 15 नवम्बर 2021एवं मेरिट कममीन्स तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण के विद्यार्थियों के लिये भी ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2021 तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट http://scholarships.gov.in/  पर आवेदन किये जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!