सीहोर : मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता आज खेला जाएगा पहला मैच नीमच और सीहोर के मध्य
सीहोर : मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता आज खेला जाएगा पहला मैच नीमच और सीहोर के मध्य

मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता
आज खेला जाएगा पहला मैच नीमच और सीहोर के मध्य
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत सुबह पहला मैच नीमच और सीहोर फुटबाल टीम के मध्य खेला जाएगा। इसके पश्चात दोपहर में दूसरा एक अन्य मैच बालाघाट और रतलाम के बीच खेला जाएगा। गुरुवार को आराम का दिन होने के बाद भी सीहोर सहित अन्य टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर अभ्यास किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का तीसरा चरण सुपर लीग के मध्य पहुंच गया है। अब तक चारों टीम ने पिछले दो चरणों में कड़े मुकाबलों में विजय हासिल कर तीसरे चरण में प्रवेश किया है और सुपर लीग में मात्र चार टीम बालाघाट, नीमच, रतराम और सीहोर शामिल है। अब तक सुपर लीग में नीमच और सीहोर ने एक-एक मैच में जीत हासिल कर अब तक तीन-तीन पाइंट हासिल किए है। वहीं सीहोर टीम के स्टार खिलाड़ी भी अब तक अर्जुन गौतम है। जिन्होंने अब तक 14 गोल किए है, वहीं दूसरे नंबर पर अनुभवी युवा खिलाड़ी नीमच के शुभम माने है जिन्होंने अब तक नौ गोल मारकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विषम परिस्थितियों में अपनी टीम को विजय दिलाई है।
सीहोर के खिलाडिय़ों में जोश
उन्होंने बताया कि सीहोर टीम में जोश तो है, लेकिन कई स्टार खिलाड़ी अब तक के सफर में चोटों से जुझ रहे है, जिसके कारण सीहोर टीम को नीमच के खिलाफ के शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा। सुपर लीग का एक-एक मुकाबला कांटे का है और अब तक चारों ही टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा बालाघाट की टीम ने भी कई मैच बड़े अंतराल से जीतकर प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल एक दर्जन टीम शामिल हुई थी।