Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना, श्री आनन्द सिंह रजावत डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम आष्टा के पद पर किया गया पदस्थ।

187
Image

संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना

 

प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के माध्य नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये है। जारी आदेशानुसार श्री शैलेन्द्र हिनोतिया एसडीएम बुधनी को कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार श्री राधेश्याम बघेल संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय से एसडीएम बुधनी, श्री ब्रजेश सक्सेना एसडीएम सीहोर को संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय सीहोर, श्री अमन मिश्रा डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर को एसडीएम सीहोर पदस्थ किया गया है।
श्री आनन्द सिंह रजावत डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम आष्टा पदस्थ किया गया है।श्री विजय कुमार मण्डलोई डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम आष्टा का स्थानान्तरण इन्दौर होने पर श्री मण्डलोई को इन्दौर के लिए भारमुक्त किया गया है।

#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!