आंखों देखी – सीहोर/जावर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता फिल्मी अंदाज में ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ी गई हजारों रुपए की अवैध शराब 3000 किलो महुआ लाहन सहित 205 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त।
सीहोर जावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता फिल्मी अंदाज में ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ी गई हजारों रुपए की अवैध शराब 3000 किलो महुआ लाहन सहित 205 लीटर अवैध शराब जप्त,6 लोगों पर हुई कार्रवाई
सीहोर पुलिस ने देसी और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर शशिन्दर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में और आष्टा एस डी ओ पी के नेतृत्व में आज दबिश दी गई।
सुबह के 4:00 बजे 100 से अधिक का बल जावर थाने पर एकत्रित हुआ बल को अधिकारियों के निरीक्षण में 4 हिस्सों में बांटा गया जब तक टीमें बनी तब तक किसी पुलिस कर्मचारी को यह नहीं पता था कि आखिर बल क्यों बनाया गया है कुछ देर में एसडीओपी मोहन सारवान जावर थाने से बाहर आए और उन्होंने सभी टुकड़ियों को अलग-अलग वाहनों में बैठा दिया टुकड़ियों के
प्रभारी को पता था कि उन्हें क्या करना है 10 से अधिक वाहन आगे बढ़े और पहुंचे मोगीयपुरा, जहां पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया सभी टुकड़िया अलग-अलग दबिश देने लगी शुरुआत में तीन घरों से बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और अवैध शराब जप्त की गई जिसके बाद कई ऐसे इलाके मिले जहां
पर महुआ लाहन के डिब्बों को जमीन में गाड़ कर रखा गया था
एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देश पर उन जगहों पर खुदाई शुरू कर दी गई और देखते ही देखते साले 3000 किलो महुआ लाहान दिखाई देने लगा कई डिब्बों में कच्ची शराब भी भरी हुई थी पुलिस ने इस दौरान 6 लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया गांव की अच्छे से सर्चिंग करने के बाद टीम द्वारा महुआ
लाहन को नाले में प्रवाहित कर दिया गया टीम वहां से आगे बढ़ी तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ,इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जावर श्री मदन इवने थाना प्रभारी पार्वती श्री प्रवीण जाधव और थाना प्रभारी सिद्धीकगंज श्री कनेश अपने दल बल के साथ और सीहोर से आए विशेष दल के साथ उपस्थित रहे। कार्यवाही खत्म होने तक 3000 किलो महुआ लहान और 205 लीटर के आसपास अवैध शराब जप्त की जा चुकी थी।
Leave a Reply