
अन्तर्राज्जीय गिरोह के दो सदस्य गिरफतार,
– एटीएम वारदात एवं शोरूम की चोरी सहित
सीहोर. थाना जावर अंतर्गत बजाज शोरुम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छह आरोपियों द्वारा घटना घटित करने की सूचना मिलने पर आरोपियों की तलाश मे तकनीकी मदद ली गई तथा आरोपीगणों के पूर्व इतिहास के बारे में जानकारी उठाई गई तो खतरनाक किस्म के अन्तर्राज्जीय गिरोह होने की जानकारी मिली. मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये एक सशस्त्र टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा मोहन सारवान, निरीक्षक मदन इवने, उनि चन्द्रशेखर डिगा, उनि दीपक शर्मा, उनि. सीएल रैकवार, उनि. राजू मकोड़ तथा लगभग 15 आरक्षक, पांच प्रधान आरक्षक वाहनों से मय शस्त्र एवं बीपी जैकेट एवं अन्य संसाधनों के नीमच जिले के राजस्थन सीमा पर स्थित थाना रतनगढ़ चौकी जाट के लिए रवाना किया गया, जहां पुलिस बल द्वारा तीन दिन तक लगातार छापामारी की गई तथा शातिर अपराधियों के मंसुबे एवं इरादे को ध्वस्त कर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर थाना रतनगढ़ की चौकी जाट के जंगलों से पकड़ा. इस दौरान इनका एक साथी जंगल पहाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया .
जेल में बंद साथियों को छुड़ाने की वारदात
पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं बताया गया कि अपना एवं प्रेमिकाओं का शौक पूरा करने एवं जेल में बन्द साथियो को छुड़ाने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. इनके द्वारा मण्डीदीप, रायसेन, होशगाबाद, हरदा, भोपाल, सीहोर तथा जावर के शोरूम एवं रेहटी के कलवाना में एटीएम एवं एक अन्य चोरी की वारदाते की गई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पल्सर मोटर साईकिल, एक पिस्टल व तीन जिंदा राउण्ड, एक लेपटाप, 12 बोर कट्टा, 02 जिन्दा राउण्ड कुल एक लाख अस्सी हजार रुपये का मशरुका बरामद किया गया है.
सभी आरोपी युवा, 21 से 30 वर्ष के बीच
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपियों में सभी की उम्र 21 से 30 साल के बीच की है. पुलिस के अनुसार आरोपी होशंगाबाद निवासी 22 वर्षीय अर्जुन सिंह पिता सरदार सिंह यदुवंशी, टिमरनी हरदा निवासी 28 वर्षीय रोहित पिता रामकृष्ण यदुवंशी, सिवनी मालवा होशगाबाद निवासी 26 वर्षीय सचिन नानक राम यदुवंसी, सिवनी मालवा होशंगाबाद निवासी 21 वर्षीय नाना उर्फ विकास पिता मंगल सिंह यदुवंशी, इंदौर निवासी 30 वर्षीय नितिन पिता रामचन्द्र कौशल शामिल हैं.