जल जीवन मिशन नलजल प्रदाय योजना का लोकार्पण 30 मार्च को
सीहोर,29 मार्च,2022
सीहोर जिले मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण की गई नलजल प्रदाय योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमुत्री द्वारा 30 मार्च को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे के बीच में बुरहानपुर जिले से वर्चुअल किया जाना है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला एनआईसी केन्द में भी किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में सीहोर जिले के 10 ग्राम भी सम्मिलित हैं । कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्यों से लोकार्पण कार्यक्रम में समय पर एनआईसी सेंटर सीहोर में उपस्थित होने का अग्रह किया है।
30 मार्च को नलजल प्रदाय योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की उपस्थित सुनिश्चिता के लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वनमण्डल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय,कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, जिला करर्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक कृष्फिा विभाग, महाप्रबंधक परियोजना क्रियान्वयन इकाई जल निगम भोपाल, सभी कार्यपालन यंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.वि कम्पन्नी, और सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए है कि समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।