
आयोडीन अल्पता विकार सप्ताह का समापन
सीहोर, 30 अक्टूबर, 2021
वैश्विक आयोडिन अल्पता विकार दिवस कार्यक्रम एवं जनजागरूकता सप्ताह के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाकर तथा आयोडिन की उपयोगिता का संकल्प व शपथ लेकर जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया।
विभाग के कर्मचारियों ने जनजागरूकता हस्ताक्षर अभियान के दौरान सभी ने संकल्प पत्र भरकर आयोडिन युक्त नमक उपयोग करने की शपथ ली। साथ ही संकल्प संदेश पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी असंचारी रोग कार्यक्रम डॉ. पुष्पा चंदेल, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जेडी कोरी ने आयोडिन अल्पता से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयोडीन नमक का उपयोग ना करने से उर्जा में कमी, जल्दी थकावट और उत्पादकता में कमी, कक्षा में साधारण या पिछड़ा हुआ, ऊर्जाहीन शरीर, जागरूकता में कमी, गूंगा, बहरापन या घेंघा, भैंगापन हो सकता है। आयोडिन के उपयोग से चुस्त तथा तेज दिमाग, ज्यादा जागरूकता, अधिक कार्यक्षमता, स्वस्थ शरीर रहता है।