Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : आयोडीन अल्पता विकार सप्ताह का समापन

सीहोर : आयोडीन अल्पता विकार सप्ताह का समापन

10
Image

आयोडीन अल्पता विकार सप्ताह का समापन

 

सीहोर, 30 अक्टूबर, 2021

 

वैश्विक आयोडिन अल्पता विकार दिवस कार्यक्रम एवं जनजागरूकता सप्ताह के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाकर तथा आयोडिन की उपयोगिता का संकल्प व शपथ लेकर जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया।

        विभाग के कर्मचारियों ने जनजागरूकता हस्ताक्षर अभियान के दौरान सभी ने संकल्प पत्र भरकर आयोडिन युक्त नमक उपयोग करने की शपथ ली। साथ ही संकल्प संदेश पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी असंचारी रोग कार्यक्रम डॉ. पुष्पा चंदेल,  जिला क्षय अधिकारी डॉ. जेडी कोरी ने आयोडिन अल्पता से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयोडीन नमक का उपयोग ना करने से उर्जा में कमीजल्दी थकावट और उत्पादकता में कमीकक्षा में साधारण या पिछड़ा हुआऊर्जाहीन शरीरजागरूकता में कमीगूंगाबहरापन या घेंघाभैंगापन हो सकता है। आयोडिन के उपयोग से चुस्त तथा तेज दिमागज्यादा जागरूकताअधिक कार्यक्षमतास्वस्थ शरीर रहता है।    

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!