#सीहोर : स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान-5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार
#सीहोर : स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान-5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार

स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान-5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार
सीहोर 29 अक्टूबर 2021
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग बीमारियों के नि:शुल्क इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को चिह्नित और संबद्ध किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो आयुष्मान के तहत वहां उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी अवश्य लें। हेल्पलाइन नम्बर 18002332085/14555 पर कॉल कर सकते है। जिले के आयुष्मान_भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया । https://hospitals.pmjay.gov.