सीहोर : ग्वालियर की “मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना” बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान असहाय बुजुर्गों व दिव्यांगों को घर-घर राशन पहुँचाने के लिये बनी योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

ग्वालियर की “मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना” बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

असहाय बुजुर्गों व दिव्यांगों को घर-घर राशन पहुँचाने के लिये बनी योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

सीहोर 08 फरवरी 2021

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि असहाय बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर पर ही राशन मुहैया कराने के लिये ग्वालियर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना” के रूप में सराहनीय पहल की है। ग्वालियर जिले की इस पहल को बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना” का शुभारंभ किया।

            शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमरराज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधियाप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमरसूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचापंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदियाउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाहनगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया व लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर  सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!