#सीहोर : 30 एवं 31 अक्टू्बर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, रूपए 20 तक की छूट पाएं
#सीहोर : 30 एवं 31 अक्टू्बर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, रूपए 20 तक की छूट पाएं

30 एवं 31 अक्टू्बर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे
ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, रूपए 20 तक की छूट पाएं
सीहोर,29 अक्टूबर,2021
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 30 अक्टूबर (शनिवार)एवं 31 अक्टूकबर (रविवार)को विद्युत बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।