सीहोर : जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर की अध्यक्षता में हुई अति महत्वपूर्ण बैठक
अमित मंकोडी

जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर की अध्यक्षता में हुई अति महत्वपूर्ण बैठक
नपा चुनाव प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार तथा सह प्रभारी शाबिस्ता जकी रहे उपस्थित
जिला कांग्रेस कमेटी ने सर्वसम्म्ति से प्रस्ताव पास कर की अर्णव गौस्वामी को तत्काल गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा कायम करने की मांग
वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी 23 जनवरी को भोपाल में होने वाले राजभवन घेराव में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की
सीहोर। जिला कांगे्रस कार्यालय में आज दिनांक 19 जनवरी को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर की अध्यक्षता में एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर, नपा चुनाव प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार, नपा चुनाव सह प्रभारी शाबिस्ता जकी, पूर्व विधायक श्री रमेश सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए सभी कांग्रेसजनों से आगामी 23 जनवरी को अपने-अपने वाहनों के काफिले के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा भोपाल में किये जाने वाले राजभवन घेराव को लेकर सुबह 10 बजे बी.एस.आई ग्राउंड पर बडी संख्या में उपस्थित होने की अपील की। बैठक में जिला के सौशल मीडिया प्रभारी संतोषसिंह ने देश की सुरक्षा जैसे गंभीर मसले को लेकर सरकार समर्थक पत्रकार अर्णव गौस्वामी की चैट पर केन्द्र सरकार द्वारा गिफ्तार कर,देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव का जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव सहित बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने हाथ उठाकर एक मत से प्रस्ताव का समर्थन किया। जिला कांग्रेस कमेटी शीघ्र ही अर्णव गौस्वामी की देशद्रोही गतिविधियों को लेकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।
गौरतलब है की पत्रकार अर्णव गोस्वामी की 500 से अधिक पेज की वाट्स एप चैट से पी.एम.ओ कार्यालय तथा अनेक केन्दीय मंत्रियों से नजदीकी एवं सम्बद्धता उजागर हुई है। देश के 44 जवानों की पुलवामा हमले में हुई शहादत तथा बालाकोट एयर स्ट्राइक,तथा तथा देश की सुरक्षा से जुडे अनेक गोपनीय निर्णयो की जानकारी पूर्व से कैसे ज्ञात थी? यह सवाल आज हर देश देशभक्त नागरिक के मन को कचौट रहा है। जब हमारे देश के जवान शहीद हो रहे थे ऐसे में अर्णव गोस्वामी द्वारा चैनल की टीआरपी के लिये खुशी मनाना निहायत ही शर्मनाक हरकत है, जिसके लिये उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिये। अर्णव गोस्वामी पर पूर्व में भी शांती पूर्ण माहौल में जहर घोलने के आरोप लगते रहे है। बैठक में आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चयन को लेकर भी चर्चा की गई। कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरने की ख्वाईश रखने वाले नपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने बारी-बारी से नपा चुनाव प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार एवं सहप्रभारी शाबिस्ता जकी से चर्चा कर अपने आवेदन सौपें। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव में अपनी दावेदारी करने के लिए पार्टी कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में मौजूद थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र वर्मा ने किया। बैठक में आभार महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबबाई ठाकुर ने माना।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नईम नवाब सुरेश गुप्ता,राहुल यादव, राजाराम बड़े भाई, बलवान पटेल, जसवीर सिंह खनुजा, कपिल उपाध्याय, सुरेश साबू, तमकीन बहादुर, पंकज शर्मा, भूरा यादव, पवन राठौर, राजीव गुजराती, शमीम अहमद, युनूस खान, अक्षत कांसट, निशांत वर्मा, शंकर खरे, मृदुल तोमर, नरेन्द्र खंगराले, भगतसिंह तोमर, देवेन्द्र ठाकुर आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित