Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : 32 महिलाओं को किये लायसेंस वितरित

अमित मंकोडी

134
Image

32 महिलाओं को किये लायसेंस वितरित

सीहोर 11 फरवरी 2021

             32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत महिला लाइसेंस शिविर कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा यातायात विभाग के समन्वय से किया गया कार्यक्रम में 32 महिलाओं युवतियों के लाइसेंस वितरित किए गए इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्री रितेश तिवारी एवं महिला बाल विकास विभाग सहायक संचालक श्रीमती रंजीता पटेल पर्यवेक्षक श्रीमती निधि शर्मा परामर्शदाता सुरेश पांचाल अशासकीय संस्था से विनोद बड़ोदिया एवं जन अभियान परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिला परिवहन अधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित चिन्हों के साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई साथ ही महिलाओं से संबंधित कानून अधिनियम से अवगत कराया तथा लाइसेंस प्राप्त करने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!