सीहोर : डीआईजी ने ली कोरोना समीक्षा बैठक ली, थाना मण्डी पुहंचकर साथी अधिकारी/कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित

डीआईजी ने ली कोरोना समीक्षा बैठक ली, थाना मण्डी पुहंचकर साथी अधिकारी/कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित :-

संवाददाता : पंकज जैन

श्री संजय तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज, भोपाल द्वारा कोराना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर के सभा कक्ष में कोरोना समीक्षा बैठक ली गई ।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, एसडीओपी सीहोर श्री सी.एम. द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक नायक, डीएसपी महिला सेल श्री अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली श्री नलिन बुधैलिया, थाना प्रभारी मण्डी श्री मनोज मिश्रा उपस्थित रहे ।
बैठक के उपरान्त उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल ग्रामीण रेंज, भोपाल द्वारा थाना मण्डी पुहंचकर साथी अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही कोविड-19 से बचाव के संबंध में गाइडलाईन में दिये गये निर्देशों के बारे में समझाते हुये इस महामारी के दौरान डियूटी में सावधानी बरतते हुये अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करने की सलाह दी तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी का पालन करने की हिदायत दी गई ।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!