December 10, 2023 3:21 am

सीहोर : श्रद्धालुओं ने पंडाल में मनाया श्रीराम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रभू से जुडऩे का मार्ग बताते है सदगुरू- पंडित शर्मा  

कथा में पहुंचे पूर्व विधायक सक्सेना और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरोरा

श्रद्धालुओं ने पंडाल में मनाया श्रीराम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
प्रभू से जुडऩे का मार्ग बताते है सदगुरू- पंडित शर्मा  

श्रीकृष्ण भजनों पर पांडाल में थिरके सैकड़ों श्रद्धालु

्सीहोर। सार्वजनिक भागवत उत्सव समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा महामहोत्सव का सात दिवसीय भव्य आयोजन भोपाल नाका स्थित परिसर में कराया जा रहा है। भगवात कथा के र्चौथे दिन गुरूवार को श्रद्धालुओं ने पंडाल में श्रीराम और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। पंडित राजेश शर्मा गुरू ने श्रद्धालुओंं को भक्ति के माध्यम से प्रभू से जुडऩे का मार्ग बताया। कथा कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने पहुंचकर भागवत ग्रंथ की पूजा अर्चना कर कथा वाचक पंडित श्री शर्मा का सम्मान कर आर्शिवाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान पंडित श्री शर्मा ने कहा की भक्त प्रहलाद ने सैकड़ों कष्टों के बाद भी नारायण जपना नहीं छोड़ा। मीरा ने भी सकंटों में जीवन जीया लेकिन भगवान को नहीं छोड़ा। प्रहलाद की तरह भगवान पर भरोसा तो किजीए फिर भगवान आपके बुलाने पर आते की नहीं यह देखीए। श्रीराम जन्म और सीता स्वयंवर वनवास गमन की कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया। श्री कृष्ण जन्म उत्सव में माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। पंडाल में हर्षोउल्लास का बना रहा है भगवान का जन्म होते हीं जयकारों से पंडाल गूंज उठा। 

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!