सीहोर : सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने निर्वाचन प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया

सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने निर्वाचन प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया
सीहोर,15 दिसम्बर,2021
महिला पॉलिटेक्निक काम्लेज एवं पीजी कॉलेज तथा शासकीय गर्ल्स कॉलेज में चल रही निर्वाचन प्रशिक्षण केंद्रों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीहर्ष सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री सिंह ने प्रशिक्षण लेने वाले सभी शासकीय कर्मचारियों को ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी तरह का संसय होने पर उसी समय डाउट को क्लियर करें। ट्रेनिंग स्थल पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन को प्रशिक्षण स्थल पर ईवीएम मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए तथा डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव को प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण स्थल पर समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।