छात्रावासो में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तहसीलदार ने दिए निर्देश
बुधनी तहसीलदार ने छात्रावासों का निरीक्षण किया
सीहोर, 08 अप्रैल, 2022
कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर छात्रावासों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा जिले के छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधनी तहसील के तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा एवं नायब तहसीलदार श्री आकाश महंत ने एकलव्य छात्रावास परिसर सहित 06 अन्य छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावासों में भोजन, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर छात्रावास में मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
Post Views: 24